बोकारो, सितम्बर 24 -- जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने बयान जारी कर कहा प्रोत्साहन राशि के लिए बनी फॉर्मूला में निर्धारित बोनस से अधिक राशि नहीं बन सकती है। बीएसएल कर्मी को पूजा पूर्व भुगतान के लिए यूनियन आभार प्रकट करता है। लेकिन ठेका मजदूरों के साथ अन्याय हुआ है। प्रबंधन एनजेसीएस यूनियन ने उनके लिए पूजा प्रोत्साहन राशि पर पहल भी नहीं किया है। इससे ठेका मजदूर इससे अपमानित महसूस कर रहे हैं। श्री गोप ने प्रबंधन से ठेका मजदूरों को सितंबर माह का पूरा काम का पूरा वेतन पूजा के पूर्व में भुगतान कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...