बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने बोकारो के ठेका मजदूर, बीएसएल कर्मचारी और विस्थापित से जुड़े मामलें से केंद्रीय केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को अवगत कराया है। जिसके बाद इस्पात मंत्री ने सोमवार को बृहत बैठक की सुनिश्चित किया। सांसद ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी के मिलीभगत से ठेका मजदूरों से वेतन वापस लिया जा रहा है। पैसा नहीं देने वाले का छंटनी हो रही है। अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। 21000 वेतन से अधिक वेतन वाले ठेका मजदूरों का मेडिकल सुविधा ई एस आई कवर बंद होने से मजदूर परेशान है। उन्होंने विस्थापित मामले पर कहा कि स्व प्रेम महतो के मामले पर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने पांच अप्रैल 2025 को उपायुक्त के मध्यस्थता में जो निर्णय लिए वे लागू हो। बहाली में आवेदन हेतु सेल अप...