धनबाद, जुलाई 13 -- चासनाला। सेल कोलियरी डिवीजन के चासनाला कोल वाशरी में प्लांट मेंटनेस के कार्य में कार्यरत जोसेफ इंटर प्राइजेज के ठेका मजदूरों ने जून माह में 15 दिनों का हाजिरी काटने एवं वेतन का भुगतान नहीं करने के खिलाफ शनिवार को प्रथम पाली से रॉ कोल परिवहन एवं वाश कोल डिस्पैच का काम ठप कर दिया है। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन एवं संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। वही प्रबंधन द्वारा मजदूरों से वार्ता कर काम चालू कराने का प्रयास किया गया। परन्तु मजदूर ने 15 दिनों के वेतन का भुगतान करने की जिद पर अड़े हुए हैं। वक्ताओं ने कहा है कि वाशरी प्लांट मेंटनेस करने वाले एवं रोपवे में क्लिनिक करने वाले लगभग 100 सौ से अधिक ठेका मजदूरों का जून माह में 15 दिनों का हाजिरी को काट दी गई है। जिस कारण मजदूरों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मज...