बोकारो, फरवरी 15 -- बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तलें ठेका मजदूरों ने प्लांट के गेट नंबर 3 के समक्ष मेडिकल जांच के नाम पर मजदूरों की छटाई बंद करने व 60 साल नौकरी की गारंटी करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। जिसमें काम से बैठाए गए मजदूरों को काम पर वापस लेने व समय पर वेतन भुगतान करने के लिए जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगो को बुलंद किया। आम सभा में मजदूरों को सम्बोधित करते हुए बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा मेडिकल जांच के नाम पर सेल बोकारो इस्पात प्रबंधन मजदूरों को बरगला रहा है। मजदूरो को काम से बैठा देने का हथियार मेडिकल जांच हो गया है। गेट पास के रिनीवल के दो माह तक मेडिकल जांच कराने का डेट ठेका मजदूरों को नहीं मिल रहा है। मजदूरो का कमाया हुआ मजदूरी भी समय पर मजदूरो को भुगतान नहीं हो...