घाटशिला, जनवरी 13 -- जादूगोड़ा । यूसील में मकर संक्रांति पर्व के पूर्व ठेका मजदूरों को ईएल की बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने एवं पूर्व में हुई समझौते के अनुसार मृत ठेका श्रमिकों के आश्रितों को कंपनी में स्थायी नौकरी को लेकर नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाने को लेकर मंगलवार पूर्व जिला परिषद बाघराय मार्डी के नेतृत्व में ठेका मजदूरों ने कंपनी गेट जाम कर दिया है। जबकि स्थायी कर्मचारियों को भी ड्यूटी जाने पर रोक लगा दिया गया है। सभी कर्मचारी गेट के बाहर खड़े है। हालाकि मुख्य सड़क पर जाम नही लगे और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जादूगोड़ा पुलिस समेत कंपनी की निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...