चतरा, नवम्बर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। 300 ठेका मजदूरों के नयी खनन कंपनी बीएलए में समायोजन की मांग को लेकर झारखंड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले श्रमिकों ने गुरूवार से कोयला और ओबी का उत्पादन पूरी तरह ठप करा दिया। इसके पूर्व श्रमिक जोरदार प्रदर्शन करते हुए 11 बजे दिन से बीएलए और अम्बे ज्वायंट वेंचर का उत्पादन बाधित कर दिया। बताया गया कि इसके पूर्व बुधवार को त्रिपक्षीय वात्र्ता हुई थी जिसमें पीओ अकरम,बीएलए प्रबंधन और श्रमिक शामिल हुए थे। परन्तु नतीजा कुछ नहीं निकलने पर मजदूर कल्याण संघ ने सीसीएल का कोल उत्पादन बाधित करते हुए अनिश्चतकाल के लिये धरना प्रदर्शन पर चले गये। संघ के महामंत्री रमेश वर्मा और गुरूदयाल साव के नेतृत्व में श्रमिकों ने खनन कंपनी के कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की। श्रमिक नेता रमेश वर्मा ने वर्करों को संबोधित ...