धनबाद, जून 2 -- धनबाद, मुकेश सिंह कोयला मंत्रालय ने कोल सेक्टर के लिए एक्शन प्लान 2025-26 जारी किया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कई लक्ष्य तय किए गए हैं। उनमें एक ठेका मजदूरों के हित से भी जुड़ा है। ठेका मजदूरों के लिए आवास सुविधा पर विचार किया जा रहा है। लिखा है कि ठेका श्रमिक कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की रीढ़ हैं, जो भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन प्लान में जिक्र है कि वर्तमान में डेढ़ लाख से अधिक आउटसोर्स ठेका मजदूर सीधे खनन कार्यों/कोयला उत्पादन में शामिल हैं। अपने अपरिहार्य योगदान के बावजूद इनमें से ज्यादातर ठेका मजदूर खनन क्षेत्रों के पास अस्थायी या सुविधाविहीन आवासों में रहते हैं। पर्याप्त आवास की कमी उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और उत्पादकता को प्रभावित करती है, जिससे श्...