बोकारो, नवम्बर 13 -- ठेका मजदूरों का गेट मीटिंग कुर्मीडीह गेट में बुधवार को हुआ। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि रात 11 बजे चास के एसडीओ ने ठेका मजदूरों के पत्नियों के ईडी वर्क्स के आवास घेराव को रोकने के लिए पत्र भेजा है। आधी रात में आंदोलन को रोकना से ठेका मजदूरों की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा प्रबंधन डर गया। प्रशासन के आड़ में बच नहीं सकता है। सिन्टर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक का आवास का घेराव 18 दिसंबर को और 25 दिसंबर को आर एम एचपी के सीजेएम के आवास का घेराव किया जाएगा। कहा वैसे अधिकारी ठेका मजदूरों के लिए सुरक्षा कवच क्यों नहीं बनाना चाहते हैं। इससे प्रतीत होता है कि इस व्यवस्था में अधिकारी को आर्थिक लाभ है। गोप में प्रबंधन से जल्द हल निकालने की मांग करते हुए चेतावनी दिया है कि दिसंबर में...