बोकारो, दिसम्बर 20 -- ठेका मजदूरों के जुल्म के खिलाफ सेल प्रबंधन व ठेकेदार पर हल्ला बोल कार्यक्रम शनिवार को ब्लास्ट फर्नेस विभाग में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक द्वारा संचालित हुआ। ब्लास्ट फर्नेस विभाग के ठेका मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूरों को 60 साल की नौकरी की गारंटी करने, ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू करने, एनआईटी में निविदा प्रस्तावना में स्थाई रूप से प्रावधान की गारंटी करने की मांग की। सुरक्षा उपकरण प्रबंधन मजदूरों को मुहैया करने ,सीएलसी के नियम को शक्ति से पालन करने की मांग की। मिनिमम वेज के मांगने पर गेट पास छीनना बंद करने , कट मनी पर रोक लगाने की मांग की। मजदूरों को एकता बनाए रखने के लिए अपने हक और हकूक की लड़ाई के लिए ठेका मजदूर हड़ताल पर ज...