धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद। कोयला खनन में शामिल ठेका मजदूरों की सुरक्षा के प्रति आउटसोर्सिंग कंपनियों को और अधिक जिम्मेदार होना होगा। काम के दौरान ठेका मजदूर की मौत पर बढ़ाए गए 25 लाख एक्सग्रेसिया (अनुग्रह राशि) का भुगतान आऊटसोर्सिंग कंपनियों को ही करना होगा। मामले पर वरिष्ठ कोयला अधिकारी कहते हैं कि एक्सग्रेसिया की राशि में वृद्धि का दो उदे्श्य है। पहला ठेका मजदूरों के परिवार को आर्थिक राहत प्रदान करना। दूसरी ओर आऊटसोर्सिंग कंपनियों को सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनाना। मालूम हो 15 लाख एक्सग्रेसिया की रकम को बढ़ाकर 17 सितंबर से 25 लाख रुपए किया गया है। ठेका मजदूरों को कॉपरपोरेट सैलरी पैकेज को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जानकारी के अभाव कई ठेका मजदूर इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। कोयला कंपनियों का कारपोरेट सैलरी पैकेज के तहत जिन...