बोकारो, नवम्बर 19 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के विभिन्न विभागों में एएमसी/एआरसी के तहत काम करने वाले ठेका मजदूरों की लंबित मांगों को लेकर एटक से संबद्ध युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू किया मगर महज कुछ घंटे के बाद ही स्थानीय डीवीसी प्रबंधन के आश्वासन के बाद करीब साढ़े आठ बजे आंदोलन वापस ले लिया गया। इस आंदोलन की वजह से सुबह की पाली में डीवीसी कर्मी व ठेका मजदूर प्लांट के अंदर नहीं जा सके। आंदोलन समाप्ति के बाद मजदूर प्लांट गए और अपना कामकाज शुरू किया। सोमवार की रात से ही यूनियन के लोग व आंदोलनरत मजदूर पावर प्लांट के गेट के पास जमा हो गए थे। यहां पर आंदोलन का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो, सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, गुलाब मरांडी गुलाम, बिरसा महतो, अमित सिंह...