बोकारो, मई 30 -- ट्रैफिक विभाग में कार्यरत ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के ठेका प्रकोष्ठ ने गुरूवार को ट्रैफिक विभाग के रेल भवन पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेतावनी दी। सभा की अध्यक्षता प्राण सिंह ने की। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा असंगठित मजदूर के लिए बनी हुई ग्रीभान्स रिड्रेसल कमेटी वर्तमान में कोई औचित्य नहीं रह गया है। जबकि ट्रैफिक विभाग में दो मजदूर एक वर्ष से बैठा हुआ है। अधिशासी निदेशक संकार्य के आदेश के बावजूद भी रोलिंग मिल का ठेकेदार एमएस कंस्ट्रक्शन, सीजीएम ट्रैफिक का बात मानने के लिए तैयार नहीं है। बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी करने व ठेका मजदूरों के जॉब की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। ठेकेदार बदले मजदूर वही र...