बोकारो, सितम्बर 11 -- बीएसएल और ठेका मजदूरों की प्रस्तावित सभा में बुधवार को मशीन शॉप कैंटीन में हुआ। काफी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया। जनता मजदूर सभा यूनियन के महासचिव साधुशरण गोप ने कहा प्रबंधन पर बैठे अधिकारी बीएसएल और ठेका मजदूर, विस्थापित के शोषण रोकने में असफल हो रहे हैं। प्रेषित मांग पत्रों को सिर्फ अधिकारी देखते हैं पर फैसले नहीं करते। मांगों को हासिल करने के लिए ओर इंतजार नहीं होगा। दुर्गा पूजा के पहले निराकरण का पहल नहीं हुआ तो दिवाली में हड़ताल का नोटिस 6 अक्टूबर को दिया जाएगा। उन्होंने कहा बीएसएल कर्मी के लिए एमआईबी बोर्ड को खत्म करके सभी बीमारियों से निधन पर आश्रित को नौकरी,अनुकम्पा नियोजन के लिए स्थाई और ठेका मजदूर के नीति में भेद भाव समाप्त करने की मांग की। ईएसआई से वंचित को अनवरत चिकित्सा,ठेका मजदूरों को जबरदस्ती छटनी औ...