रांची, मई 5 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एटक फेडरेशन के दिशा निर्देश पर सोमवार को एनके एरिया में एटक यूनियन के द्वारा एचपीसी (हाई पावर कमेटी) दिवस मनाया गया। इसके तहत यूनियन के सदस्यों के द्वारा सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से बताया गया कि एनके एरिया में अधिकांश ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी के निर्णय के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है। ठेका मजदूरों को निर्णय के अनुसार वेतन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एरिया अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने कहा कि यूनियन के द्वारा लगातार असंगठित मजदूरों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। जिसके तहत सोमवार को एटक फेडरेशन की ओर से कोयला उद्योग में एचपीसी दिवस मनाया जा रहा है, ताकि प्रबंधन को असंगठित मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया जा सके और उनका वेतन सुनिश्चित किया जा ...