रामगढ़, नवम्बर 5 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला वाशरी पीओ कार्यालय में बुधवार को ठेका मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान को लेकर प्रबंधन और ठेका मजदूरों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। बैठक की अध्यक्षता सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम कल्याण जी प्रसाद ने किया। बैठक में ठेका मजदूरों की ओर से बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज लाल महतो शामिल थे। राजलाल महतो ने प्रबंधन से कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रतिदिन अकुशल मजदूर के लिए 783 रुपया, अर्ध कुशल के लिए 868, कुशल के लिए 954 और अत्यधिक कुशल मजदूर के लिए 1035 रुपए तय किया गया है। लेकिन यहां मजदूरों को 280 रुपए, हेल्पर को Rs.300, टंडेल को 380, वेल्डर को 400 और फिटर को 495 प्रतिदिन हाजिरी के रूप में मिलता है। इतना ही नहीं मजदूरों का ठेकेदार के पास एक एक वर्ष तक मजदूरी का पैसा बकाया रहता ...