रामगढ़, मई 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। ठेका मजदूरों का पीएफ संबंधित समस्या को लेकर एसआरयू इफिको में मंगलवार को गेट मीटिं का आयोजन किया गया। जिसमें एसआरयू इफको में कार्यरत ठेका श्रमिकों के भविष्य निधि ट्रस्ट मामले में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर के हस्तक्षेप के बाद पीएफ कमिश्नर ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया था। इंटक कांग्रेस के महामंत्री खोगेन्द्र सांव, प्रदेश कांग्रेस इंटक संगठन सचिव केडी मिश्रा डीएन गिरी, महेश यादव, महेश प्रजापति, राजू वर्मा और अन्य नेताओं ने पीएफ कमिश्नर से मुलाकात की और एसआरयू इफको श्रमिकों के पीएफ संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। पीएफ कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि वे एसआरयू इफिको में पीएफ कर्मचारी को भेजकर आगामी 27 जून को मजदूरों के भविष्य निधि ट्रस्ट से संबंधित गड़बड़ियों को सुधारेंगे। मौके ...