बोकारो, फरवरी 20 -- बीएसएल कोक ओवन सहित अन्य विभागों में ठेकेदार मजदूरों की ओर से उत्पादन करने वाले मजदूर अपने वेतन में से पैसा लौटाना बंद करने लगे हैं। जिससे ठेकेदार इंजीनियर इंचार्ज गठजोड़ मिलकर उनका गेट पास रोक देने का सिलसिला आये दिन बढ़ते जा रहा है। उक्त बातें मजदूरों की समस्या को लेकर बुधवार को सेक्टर-9 कार्यालय में आयोजित बैठक जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने इस्पातकर्मी और ठेकाकर्मियों के आर्थिक और मानसिक शोषण के लिए एनजेसीएस नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए कहा एनजेसीएस यूनियन दिल्ली में मजदूर विरोधी समझौता करता है। जिसे मजदूरों को समझने की जरूरत है क्योंकि सीधे सादे मजदूर उनके कूटनीति को नहीं समझ पा रहे थे। लेकिन अब समझने लगे है जो मजदूरों के लिए अच्छे संकेत है। महामंत्री बी के चौधरी ने...