चाईबासा, अगस्त 7 -- गुवा । गुरुवार सुबह 10:00 बजे झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के बैनर तले काफी संख्या में ठेका मजदूर, तथा बेरोजगारों ने ठेका मजदूर के सफाई कर्मियों का अपग्रेडेशन, सुपरवाइजर का अपग्रेडेशन तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर गुवा सेल के सिविल ऑफिस में विभिन्न नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ठेका मजदूरों को नेतृत्व कर अपनी मांगों को लेकर कहा कि अभी तक सेल प्रबंधन सफाई कर्मियों को अपग्रेडेशन नहीं किया गया है उसे अभिलंब अपग्रेड किया जाए, कल्याण नगर में सेफ्टी टैंक की साफ सफाई कर उसे मरम्मत की जाए, साथ ही बारिश के दिनों में कल्याण नगर में क्वार्टरों से पानी टपकता है उसे अभिलंब मरम्मत कर नया एलवेस्टर लगाया जाए, गुवा रेलवे मार्केट स्थित पुलिया समीप बारिश के दिनों में काफी जल ज...