धनबाद, अक्टूबर 8 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। ब्लॉक दो क्षेत्रीय प्रबंधन पर पुत्र को ठेका मजदूरी से निकाले जाने के विरोध में हरिणा बस्ती के जग्गू रवानी अपने परिवार के साथ क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार का आत्मदाह करने पूरे परिवार के साथ पहुंचा। मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड की सूचना पर प्रबंधन ने आनन फानन में बाघमारा पुलिस का सूचित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने जग्गू रवानी समेत प्रबंधन के अधिकारियों को थाना बुला कर वार्ता कराई। इधर सूचना पाकर बाघमारा सीओ गिरिजानन्द किस्कू भी थाना पहुंचे। अधिकारियों की मध्यस्थता में ब्लॉक दो के सुरक्षा नोडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने जग्गू रवानी को आगामी सोमवार को ब्लॉक दो जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि जग्गू रवानी ए...