मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- बात शादी ब्याह की हो या निधन की सूचना की। गांवों में हर तरह के आयोजनों में अप्रत्याशित भीड़ बढ़ रही है। यह हवा पंचायत चुनाव के पहले की तैयारियों के हिस्से में बह रही है। चुनाव का ऐलान अभी दूर की बात है, मगर गांव के प्रधान से लेकर जिला पंचायत के सदस्य तक क्षेत्र की अगुवाई करने की सोचने वालों के पौ-बारह हैं। ठेका, कोटा और लैंड प्रापर्टी से जुड़े दावेदारों ने गांवों में सक्रियता बढ़ा दी है। आलम यह है कि गांवों से वाहनों में भर कर मतदाताओं और अपने समर्थकों को शहर की सैर कराने का सिलसिला शुरू है। जनपद में कुल 643 ग्राम पंचायतें हैं। यहां के आठ ब्लॉक और 39 जिला पंचायत के वार्ड के सदस्यों का चुनाव एक साथ होगा। क्षेत्र पंचायत के सदस्य बाद में ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन में अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं। यही प्रक्रिया अभी त...