उन्नाव, जनवरी 22 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद माखी मार्ग स्थित शराब ठेका के पास गुरुवार देर शाम अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई और परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर दो बेटों ने पहुंच कर शव की पहचान अपने पिता के रूप में की है। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माखी थाना क्षेत्र के कोरारी कला गांव के रहने वाले 55 वर्षीय धर्मराज पुत्र स्व. सदनलाल करीब तीन साल पहले गांव से घर भूमि बेचकर पुरवा में स्थित एक फार्म हाउस में परिवार के साथ रहकर उसी में मजदूरी करने लगा। गुरुवार शाम वह रसूलाबाद गांव आया था। यहां रसूलाबाद माखी मार्ग पर कस्बा रसूलाबाद स्थित शराब ठेका के समीप उसका शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी ...