चाईबासा, सितम्बर 6 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन ने मांगों को लेकर मजदूरों के साथ गुवा जनरल ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर शुक्रवार को देर शाम 5 सूत्री मांग पत्र गुवा सेल प्रबंधन को सौंपा। लेकिन, सेल के सीजीएम कमल भास्कर के नहीं रहने से इंडियन की मांगों पर हुई विचार विमर्श नहीं हो सका। जिससे यूनियन के लोगों में काफी आक्रोश है। सेल प्रबंधन ने यूनियन की मांगों पर कहा कि इसकी सूचना अधिकारियों को भेज दी जाएगी। मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि लगातार हमारी यूनियन के द्वारा गुवा अयस्क खान प्रबंधन के संज्ञान में कार्यरत स्थाई एवं ठेका मजदूरों के मांगों के प्रति कई बार ध्यान आकृष्ट किया गया है, लेकिन प्रबंधन की उदासीनता एवं मजदूर विरोधी नीति के कारण अब तक मजदूरों के मांगों पर विचार नहीं किया...