बुलंदशहर, जून 21 -- औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के मैनेजर ने ठेका कर्मियों पर कॉपर की रॉड चोरी किए जाने का आरोप लगाया है। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। औद्योगिक क्षेत्र स्थित थ्रीआर रिसाइकिल कंपनी के मैनेजर विनय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी में गौरव, सागर और पवन ठेका कर्मी के रूप में मजदूरी पर कार्य करते हैं। गुरुवार को उनकी जानकारी में आया कि मजदूरों द्वारा कॉपर रॉड चोरी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 11 जून को गौरव, 14 जून को सागर कंपनी की पिछली दीवार से रॉड चोरी कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। 15 जून को गौरव, पवन कंपनी की पिछली दिवार के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोपी कंपनी से दो पीसी कॉपर की रॉड चोरी कर ले गए। चोरी की सही जानकारी करने के लिए कंपन...