लखनऊ, अक्टूबर 11 -- केस-एक बांसमंडी उपकेंद्र के गुरु गोविंद सिंह मार्ग निवासी मोहम्मद शकील के (खाता सं. 2816101000) परिसर पर 12 सितम्बर को पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया, लेकिन पुराना मीटर लैब में जमा नहीं किया गया। इससे उनका फाइनल बिल नहीं बन सका। केस-दो रेजीडेंसी डिवीजन के अंतर्गत भेड़ीमंडी निवासी नबी बक्श के घर पर चार किलोवाट लोड (खाता सं. 5043670000) कनेक्शन है। कर्मचारियों ने पुराना मीटर उखाड़कर स्मार्ट मीटर लगा दिया, पर पुराना मीटर लैब में जमा नहीं किया गया। केस-तीन लेसा के जीटीआई उपकेंद्र के भेड़ीमंडी निवासी मो. उमर के घर पर चार किलोवाट लोड (खाता सं.9635770000) कनेक्शन है। ठेकेदार कर्मियों ने पुराना मीटर उतारकर स्मार्ट मीटर लगा दिया, लेकिन पुराना मीटर अभी तक लैब में जमा नहीं किया गया। लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा में मीटर...