मधुबनी, अक्टूबर 10 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश कुमार यादव के पुत्र कमलेश कुमार यादव के रूप में हुई है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार की शाम कमलेश कुमार यादव शौच के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तालाब किनारे उनका पैर फिसल गया और वे गहराई में चले गए। डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही खजौली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और मल्लाह की मदद से देर रात शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक के भाई छोटू यादव के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुम...