प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह तथा स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के शिल्पकार राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'स्वदेशी संकल्प दिवस' का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि ठेंगड़ी ने भारतीय चिंतन, श्रम और अर्थव्यवस्था को स्वदेशी दृष्टिकोण से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत की वैचारिक नींव रखी। प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक अवधारणा नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है। मुख्य वक्ता मनोज कुमार (क्षेत्र संपर्क प्रमुख, आरएसएस) ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल देसी वस्तुओं का उपयोग नहीं, बल्कि अपनी जड़ों और संसाधनों पर विश्वास करना है। मुख्य ...