पिथौरागढ़, जून 8 -- विवादित ठूलीगाड़ का पानी की सप्लाई करने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री व पेयजल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि विवादित ठूलीगाड़ के दूषित पानी की सप्लाई पिथौरागढ़ में की जा रही है,इससे लोग बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने योजना को बंद कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग उठाई। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ठूलीगाड़ पहुंचे और लोगों को दूषित पानी पिलाने पर सीएम व पेयजल मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी ने कहा कि पिथौरागढ़ शहर में लगातार पानी की किल्लत बनी हुई है,डबल इंजन की सरकार सोयी पड़ी है। 2004 से ही ठुलीगाड़ पंपिंग योजना विवाद में रही है। कांग्रेस ने दूषित पानी पिलाने वाले अधिकारियों पर मुकदमा करवाने की मांग उठाई। इस दौरान पार्षद पवन पाटनी, शमशेर म...