चम्पावत, सितम्बर 17 -- ठूलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क छठे दिन बाद खुली। बीते 11 सितंबर को हुई भारी बारिश के दौरान हनुमान चट्टी के समीप करीब 50 मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा वॉशआउट हो गया था। हनुमान चट्टी के पास पहाड़ी को काट कर सड़क बनाई गई है। बुधवार को ठूलीगाड़-भैरवमंदिर सड़क को पूरी तरह से खोल दिया गया। बीते 11-12 सितंबर की रात भारी बारिश की वजह से हनुमान चट्टी के पास सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से यहां से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। कार्यदायी संस्था लोनिवि ने कड़ी मशक्कत के बाद छठे दिन वैकल्पिक सड़क तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि हनुमानचट्टी में पहाड़ी को काट कर सड़क बनाई गई है। बताया कि ब ठूलीगाड़ से भैरवमंदिर तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्द...