महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्रामसभा ठूठीबारी में इन दिनों एसआईआर का काम जोरशोर से चल रहा है। कुल नौ बीएलओ शारदा, सुधा, मुन्नी देवी, इंदू देवी, उर्मिला देवी, पिंकी देवी, सुमित्रा देवी, चंदा देवी, मंजू यादव और विभावती देवी को ग्रामस भा में तैनात किया गया है। सभी बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता फार्म वितरित कर चुकी हैं और अब स्वयं ही फार्म भरने में लोगों की मदद कर रही हैं। गांव देहात में कम साक्षरता दर इस अभियान के सामने बड़ी बाधा बनकर उभर रही है। कई परिवार फॉर्म पूरा करने में असमर्थ दिखे, जिसके बाद बीएलओ खुद ही विवरण दर्ज कर रही हैं। ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। ठूठीबारी ग्रामसभा में करीब नौ हजार से ज्यादा मतदाता दर्ज हैं। ऐसे में बीएलओ के सामने काम का दायरा बड़ा है, लेकिन इसक...