महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज। ठूठीबारी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंशकालिक योग प्रशिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. हरिन्द्र प्रसाद जैसवार ने आदेश जारी किया। आरोप है कि योग प्रशिक्षक ने अगस्त माह की रिपोर्ट व उपस्थिति प्रमाणपत्र पर प्रभारी फार्मासिस्ट की मोहर और हस्ताक्षर स्वयं कर दिए थे। 30 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। इसे गंभीर अनियमितता और अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से योग प्रशिक्षक दिव्यानन्द श्रीवास्तव की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। अधिकारियों ने इसे शासकीय दायित्वों में लापरवाही पर की गई कठोर कार्रवाई बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...