प्रयागराज, फरवरी 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयाग संगीत समिति ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर बुधवार को भव्य आयोजन किया। समिति के सचिव अरुण कुमार, रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार व अपर निदेशक अजय कुमार ने समिति परिसर में पं. रामजी मिश्र के आचार्यत्व में भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर नारियल अनुष्ठान किया। उसके बाद सांस्कृतिक आयोजित किए गए। जिसकी शुरुआत भरतनाट्यम की शिव स्तुति से हुई। स्मृति सिंह ने तीन ताल में शुद्ध कथक नृत्य की प्रस्तुति की तो लोकप्रिय ठुमरी 'रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर संगतकार पूरन मिश्र व आरुष मिश्र और हारमोनियम पर उस्ताद शमशाद अहमद ने संगत की। समिति के सचिव ने कहा कि शताब्दी वर्ष में हम सभी संस्था को भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के संरक्षण व संवर्...