मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बुधवार को राजा रघुनन्दन रोड स्थित बड़े राजा साहब की प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी थी। मौका था कृष्ण झूलनोत्सव का। श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से खचाखच भरा था। भक्तों ने मंदिर परिसर में उपस्थित होकर पूजा अर्चना में भाग लिया एवं मनमोहक भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का रसास्वादन किया। ग्यारहवा दिन के इस पावन मौके पर सर्व प्रथम मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा के द्वारा महा आरती की गई। अन्य देवी-देवताओं की भी आरती एवं पूजन की गई। भजन एवं कीर्तन के कार्यक्रम की शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गई। गणेश वंदना के समापन के बाद मंदिर में उपस्थित मुंगेर शहर के प्रख्यात भजन-गायको एव एवं कला साधकों के द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के पावन चरणो में समर्पित कई अमूल्य भजनों की प्रस्तुति की गई। इन विनोद के द...