नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में इस कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है। उत्पाद विभाग और पुलिस टीम ने लखीसराय में पांच आर्केस्ट्रा डांसर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद लखीसराय जिले में शराब का अवैध कारोबार लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग शराब की बिक्री, आपूर्ति और सेवन पर पूरी तरह रोक नहीं लगा पा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी युवतियां बंगाल से आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में लखीसराय आई थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से पांच लड़कियां डांस के लिए आई हैं और उसके साथ बुकिंग करने वाले लोगों के द्वारा गलत करने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध करते हुए ऑर्गनाइजर की ओर से थाना को सूचना दी गई। पु...