खगडि़या, अगस्त 2 -- खगड़िया, नगर संवाददाता भाकपा का 29 वां अंचल सम्मेलन शहिद का सत्यनारायण सिंह नगर ठुठ्ठी में आयोजित की गई।भाकपा के अंचल सम्मेलन में चौथम अंचल मंत्री के पद पर छठी बार अनिल कुमार सिंह को सर्वसम्माति से चुना गया। वहीं चंद्रदेव तांती ,योगेंद्र शर्मा को सहायक शाखा मंत्री चुने गए। सम्मेलन का उद्घाटन् भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने की। उन्होंने कहा कि भाकपा सम्मेलन के दौर से गुजर रही है 2025 का साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साल है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा सम्मेलन के बाद आज अंचल सम्मेलन हो रहा है। अंचल सम्मेलन के बाद जिला सम्मेलन होगा। राज्य सम्मेलन 8 सितंबर से 12 सितंबर को पटना में आयोजित किया जाएगा। कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय महाधिवेशन 21 सितंबर से से 25 सितंबर को चंडीगढ़ में आयोजित की...