लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- खमरिया/ईसानगर,संवाददाता। धौरहरा तहसील क्षेत्र में ईसानगर के पास सरयू नदी के रेतीले मैदान में हलचल बढ़ गई है। मेले के आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले और खिलौनों की दुकानें गुलजार होने के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला ऐतिहासिक घाट पर का मेला सजकर तैयार है। साल भर इलाकाई लोगों के लिए इंतजार और तैयारी कराने वाला मेला आज से शुरू हो जाएगा। मेले की तैयारियां परखने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मंगलवार को पहुंचीं। एसपी संकल्प शर्मा ने भी तैयारियों का जायजा लिया। खीरी के तराई में महाकुम्भ सरीखा ऐतिहासिक घाट को मेला अभिलेखों में ठुठवा मेले के नाम से जाना जाता है। मेले की शुरआत तो करीब चार सौ साल पहले हुई थी पर मेले का उत्साह लोगों में लगातार बढ़ता रहा है। हर आने वाले साल में भीड़ का आंकड़ा पिछला रिकॉर्ड तोड़ता है। नदी की धार...