रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सोमवार को ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने स्थित पुरानी राशन की दुकान और वार्ड 2 में खोली गई नई राशन की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों पर पहुंचे लाभार्थियों से वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली, जो संतोषजनक पाई गई। ठुकराल ने कहा कि राशन वितरण में जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद्य मंत्री रेखा आर्या से हुई वार्ता के बाद शासन स्तर पर ट्रांजिट कैम्प में राशन दुकानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र में अतिरिक्त राशन दुकानों की स्वीकृति मिल जाएगी। निरीक्षण के दौरान ट्रांजिट कैम्प व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री विकास बंसल, मनोज गुप्त...