रुद्रपुर, मार्च 20 -- रुद्रपुर। निकटवर्ती ग्राम मकरंदपुर में बुधवार को आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन का आनंद लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ठुकराल ने कहा कि जहां संकीर्तन होता है, वहां नकारात्मकता दूर हो जाती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। आयोजकों ने ठुकराल का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान करन सिंह पप्पू, कृष्ण लाल क़ुब्बा, गगन ग्रोवर, रामकुमार गुप्ता, बंटी मक्कड़, प्रशांत मुखर्जी, आशुतोष राय, सपन स्वर्णकार, रामदास घोष, कृष्ण पद राय, दिनेश हालदार, महादेव मंडल, किशोर मंडल, यशोधर मंडल, कमल सरकार, शंकर घोष, ज्योतिष मंडल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...