जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में बुधवार को माक ड्रील के बाद शाम को ठीक 8 बजे ब्लैक आउट हुआ। बिजली विभाग ने शहर से लेकर गांव तक की बिजली काटी। लोगों ने घर में लगे इनर्वर को बंद कर दिया। इस दौरान चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था। अंधेरे के बीच काफी संख्या में युवाओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए सरकार की मंशा के अनुरुप बुधवार को सुबह पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया। इसके बाद पूरे शहर में लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की गई कि ठीक आठ बजे पांच मिनट के लिए ब्लैक आउट होगा। आठ बजे बिजली विभाग ने लाइट काट दी। जिनके पास इनवर्टर की सुविधा थी वह भी अपने घर और प्रतिष्ठान की लाइटों को बंद कर दिया। सड़क पर चलने वाले लोग लाइट जलाकर चल रहे थे कि जेसिज ...