नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- 13 नवंबर। ये वही तारीख है जब क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ जो पहले कल्पना से भी परे था। वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी। 11 साल पहले 2014 को इसी तारीख को रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक पारी खेली। तब तक वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक तक तो बन गए थे लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 50-50 ओवरों के मैच में कोई खिलाड़ी 250+ रन भी बना सकता है। हिटमैन ने वो कर दिया जो अकल्पनीय था। अद्भुत था। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली। 264 रन की पारी। बीसीसीआई ने उस महान पारी को याद किया है। युवा रोहित शर्मा की उस पारी का क्लिप शेयर किया है। उस मैच को भारत ने 153 रनों के विशाल अंतर से जीता था।विराट कोहली के साथ की 202 रन की साझेदारी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। विराट कोहली कप्तान ...