नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- देश के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले दो दिनों से उड़ानों में आ रही भारी देरी से आखिरकार यात्रियों को राहत मिल गई है। 'तकनीकी गड़बड़ी' के चलते बेपटरी हुए विमानों का संचालन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने एक ताजा एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है।क्या थी असली समस्या? यह बड़ी दिक्कत ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई थी। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की फ्लाइट प्लानिंग को सपोर्ट करता है। AMSS में आई इस खराबी के चलते ATC को काफी काम मैनुअली करना पड़ा, जिससे उड़ानों के संचालन की गति बहुत धीमी हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर 600 से अधिक उड़ानें लेट हुईं, जिसका असर मुंबई समेत देश के कई अन्य एयरपोर्टों प...