शामली, अप्रैल 18 -- जिला अस्पताल में दस दिन बाद भी शूरू नही हो पाई खून की जांच। जांच मशीन बंद होने से मरीज मरीजों हो रही परेशानियां। हालाकि बुधवार को इंजीनियर ने जिला अस्पताल पहुच मशीन को ठीक करने के बाद मशीन के खराब होने का कारण जिला अस्पताल में अर्थिगं की कमी बताई है। करीब दस दिन पहले मंगलवार को जिला अस्पताल में खून जांच करने की ऑटो लाइजर मशीन अचानक खराब हो गई थी जिससे मरीजो की खून जांच होनी बंद होनी बंद हो गई थी। जिस कारण मरीजों के हृदय, फेफडे, व दिल संबन्धि रोगों की जांच बंद हो गई थी। जिस कारण मरीजों परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कम्पनी के इंजीनियर को बुलवाया। वही बुधवार को मशीन ठीक करने आए इंजीनियर ने मशीन ठीक करने के बाद बताया की मशीन तो ठीक हो गई है लेकिन जिला अस्पताल में अर्थि...