मैनपुरी, जून 30 -- किशनी चौराहे के समीप तीन दरवाजे के नाला है, जो शमशेरगंज तक जाता है। किसानों ने ठेकेदार द्वारा नाले की सफाई सही से न करने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार ने नाले की सफाई का काम ठीक से नहीं किया जिसके कारण उनकी फसलें जलमग्न हो जाती हैं। लोगों ने पुन: सफाई करवाने की मांग डीएम से की है। नाले की सफाई न होने से पानी खेतों में भर जाता है, जिससे उनके फसलें खराब हो जाती हैं। आरोप लगाया कि ठेकेदार ने नाले की सफाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जिससे काम ठीक से नहीं हो पाया। किसानों ने मांग की है की ठेकेदार को नाले की सफाई का काम दोबारा करने का निर्देश दिया जाए ताकि किसानों की फसलों का नुकसान न पहुंचे। मनोज कुमार कमल ने बताया है की इस नाले के पास कई गांव की जमीन है जिसमें हरीसिंहपुर, नगला रमू, पृथ्व...