दिल्ली, अप्रैल 10 -- दिल्ली में आए दिन बिजली कटौती से आम जन परेशान हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह घोषित कटौती भीषण गर्मी से पहले हो रहे मेंटेनेंस के चलते है, वहीं आम आदमी पार्टी लगातार इसपर मुखर है। अब पावर कट की समस्या पर दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपनी बात रखी है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि किसी चीज को बनाने में बरसों लग जाते हैं, लेकिन उसे बिगाड़ने में दो दिन ही लगते हैं। बिजली कटौती पर अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी। केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आयी। पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुंच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई। आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़े...