मुरादाबाद, मई 18 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठीकरी में लखनपुर, नकटपुरी, अमला घाट, सिकमपुर पांडे, गुलरिया, दिलपुरा की मिलक, खैरखाता, सटटू नगला, सडकडा खास, हमीरपुर, आदि गांव के लोगों ने हाईवे का काम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रिंग रोड पर तत्काल मिनी बायपास बनाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि छह से अधिक गांव के लोग इसी रास्ते से गुजर कर मुरादाबाद को जाते हैं लेकिन अगर यह रिंग रोड बंद हो जाता है, तो सभी ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने के लिए बैलगाड़ी और इंजन इसी रास्ते से लेकर जाते हैं और इसी रास्ते से घर वापस आते हैं, जिसको हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारी बंद कर रहे हैं, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह और मुरादाबाद डीएम को भी...