संभल, नवम्बर 23 -- जमीन विवाद को लेकर खेत का ठिया उखाड़कर गेहूं की फसल बोने के मामले में धनारी थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला तहसील सम्भल क्षेत्र के गांव खिरनी मुहीउद्दीनपुर निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर दर्ज हुआ है। गांव खिरनी मुहीउद्दीनपुर निवासी शेखर सिंह पुत्र सुरेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी भूमि गांव बबनपुरी असदपुर की गाटा संख्या 107/3.64 हेक्टेयर है, जिस पर न्यायालय द्वारा 15 सितम्बर को उसके पक्ष में आदेश दिया गया था। आरोप है कि गांव ओरंगाबाद की मड़ैया निवासी राजेश, रामखिलाड़ी, राजमाला और कुशमा ने उक्त भूमि पर लगे ठिया को उखाड़कर खेत जोत दिया और उसमें गेहूं की फसल बो दी। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को द...