फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर। नवंबर में गिरे तापमान ने लोगों को दुबके पर मजबूर कर दिया है, राहगीर, यात्री व निराश्रित सर्दी से बचने के लिए ठिकाना खोज रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह ठिठुरने पर मजबूर है। नगर पालिका ने अस्थाई रैन बरेसा स्थापित करने की प्रक्रिया भी नहीं शुरू की है। वहीं नगर पालिका द्वारा संचालित शेल्टर होम बारातियों के लिए जनवासा के रूप में इस्तेमाल की जा रही है। केयर टेकर की मनमानी से कमाई के लिए बारात ठहराई जा रही है। मंगलवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने रैन बसेरा बनने वाले स्थानों की पड़ताल की पेश है एक रिपोर्ट..... पालिका द्वारा संचालित शेल्टर होम (स्थाई रैन बसेरा) में पंजाब से आने वाली बारात के बाराती दूल्हा सहित दिखाई दे रहे थे। जो शेल्टर होम में नाश्ता आदि कर बारात चढ़ाने जाने की तैयारियां करते दि...