अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुवार का दिन जहां ठिठुरन भरा रहा, वहीं धूप ने कुछ देर के लिए राहत भी दी। सुबह से ही सर्द हवाओं का असर लगातार बना रहा, जिससे गलन साफ महसूस हुई। सूरज निकला तो लोग घरों से बाहर निकलते दिखे, लेकिन हवा की नमी और तेज सर्द झोंकों ने ठंड का असर कम नहीं होने दिया। दिन ढलते ही तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन इतनी बढ़ गई कि लोगों को अतिरिक्त गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। बाजारों में पैदल निकलने वाले लोगों की रफ्तार शाम होते-होते धीमी होती चली गई। जरूरी काम निपटाकर लोग जल्द घरों की ओर लौटते दिखे। शहर में मौसम के साथ-साथ प्रदूषण की मार भी जारी है। हवा में धूल और धुएं के कणों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण सांस संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में सांस व अस्थमा के...