बरेली, दिसम्बर 8 -- ठिठुरन भरी दिसंबर की इन रातों में शहर की सड़कें बेबस लोगों की मजबूरी बयां कर रही हैं। तापमान हर शाम गिर रहा है, लेकिन राहत के इंतजाम अब तक जमीन पर नहीं उतर सके हैं। नगर निगम की ओर से हर साल लगाए जाने वाले अस्थायी रैन बसेरे इस बार अभी तक तैयार नहीं हुए और न कंबलों की व्यवस्था, न रजाइयों का इंतजाम और न ही किसी अलाव की व्यवस्था हुई। रविवार की सर्द रात में बेघर, मजदूर और राहगीर जगह-जगह भटकने को मजबूर हैं। नगर निगम की ओर से स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे शहर में बाहर से आने वाले राहगीरों और सड़क पर रहकर अपना गुजारा करने वालों के लिए बनाए जाते हैं। ताकि सड़क पर सर्द रात में कोई ठिठुरता न मिले। स्थाई रैन बसेरे पटेल चौक, छोटी बिहार, सीआई पार्क, बदायूं रोड, पुराना रोडवेज, सैदपुर हाकिंस, बाकरगंज में बनाए जाते हैं। जबकि अस्थाई रैन बसे...