जयपुर, नवम्बर 18 -- राजस्थान में सर्दी ने इस बार समय से पहले ही दस्तक दे दी है। उत्तरी भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने तापमान में लगातार गिरावट ला दी है। रविवार की तुलना में सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड और तेज महसूस हुई। दिन और रात-दोनों समय में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। मौसम विभाग ने 18 नवंबर को पांच जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने और सर्दी में राहत न मिलने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस रिकॉर्ड ठंड ने नवंबर में ही जनवरी जैसी सर्दी का अहसास करा दिया। इसके अलावा सीकर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, टोंक और कोटा जिलों में भी शीतलहर का असर सब...