बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में बारिश ठिठक चुकी है और पिछले कई दिन से बारिश नहीं हो पा रही है। सावन का महीना भी सूखा-सूखा जा रहा है लेकिन बारिश न होने से हर कोई बेचैन है। किसानों की फसल को न तो सिंचाई बेहतर हो पा रही है नहीं बारिश न होने से गर्मी से राहत मिल पा रही है। दिनभर निकली धूप से लोग परेशान रहे, पसीना-पसीना होते रहे लोगों का दिन जैसे-तैसे गुजरा है। दिन-रात में चैन नहीं मिल रहा है। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी भीषण गर्मी रही है। दिन की शुरुआत साफ मौसम और भीषण गर्मी के साथ हुई है, दिनभर भीषण गर्मी रही है। दिन में तेज धूप निकलने से लोग ब्याकुल नजर आये हैं, दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा है। दिनभर तेज धूप के चलते सड़कों पर कई जगह सन्नाटा दिखा है वहीं कूलर और पंखा का सहारा लेते दिखे ह...